RAIGARH. जिले के पुसौर क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी ने एक ग्रामीण को उधारी में रकम दी थी। पैसे लेने वाले ग्रामीण का कहना है कि उसने पैसे वापस कर दी थी, लेकिन रिटायर्ड फौजी और रकम की मांग कर रहा था और इसी बात को लेकर अपने लाइसेंसी पिस्टल से उस पर फायरिंग कर दी।
गनीमत ये रही कि समय रहते वह झूक गया और गोली ऊपर से निकल गई और उसकी जान बच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसक कब्जे से बंदूक व जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
मामला पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पुटकापुरी का है। यहां रहने वाले 37 वर्षीय रोहित पटेल ने थाने में आकर शिकायत की और अपराध दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि गांव में ही रहने वाला डमरूधर मिश्रा रिटायर्ड फौजी है। तीन साल पहले उससे 10 हजार रुपये उधार में लिया था।
रोहित का कहना है कि इस रकम को वह ब्याज समेत वापस कर दिया है। इसके बाद भी डमरूधर उससे एक हजार रुपये की और मांग कर रहा था और इसके लिए धमकाता भी था। बीते 30 अक्टूबर की सुबह जब वहां गांव के जय पान भंडार के बाहर बैठा था तभी सुबह करीब 11 बजे वह भी आया। इस दौरान उसने फिर से रुपये देने की बात कहकर धमकाने लगा।
इस पर रोहित ने कहा कि वह और रकम अब नहीं देगा। तब डमरूधर मिश्रा ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर अपना पिस्टल निकालकर सीधे रोहित पर फायर कर दिया। उसकी हरकत देखकर वह डर गया और नीचे झुक गया। ऐसे में गोली उसके ऊपर से होकर गुजर गई और वह बच गया।
इसके बाद भागकर उसने जान बचाई। फिर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी डमरूधर मिश्रा के खिलाफ धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। फिर पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे रिमांड पर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।
बलौदाबाजार जिले का है निवासी, सैनिक स्कूल में है ड्राइवर
रोहित ने पुलिस को रिटायर्ड फौजी के बारे में बताया कि वह मूलत: बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र के ग्राम थरगांव का रहने वाला है। वहीं यहां वह सैनिक स्कूल में ड्राइवर का काम करता है और स्कूल की गाड़ी चलाता है। यहां पुटकापुरी में उसका ससुराल है, जहां वह पिछले नौ- 10 साल से रह रहा है।