KORBA. प्रदेश में बढ़ते गुंडागर्दी के बीच कोरबा जिले से एक ऐसी ही नई घटना सामने आई है, यहां एक कांग्रेस नेता पिकनिक मानाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी बहस वहां मौजूद कुछ अन्य लड़कों से हो गई। जब पूर्व सरपंच मामले को शांत कराने पहुंचे तो कांग्रेस नेता ने साथियों के साथ मिलकर पूर्व सरपंच की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है, यहां के उतरदा पिकनिक स्पॉट में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के रहने वाले सालोमन केरकेट्टा रविवार को अपने साथियों के साथ पिकनिक मानाने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य लड़कों के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया, धीरे-धीरे यह विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया।

इस बात की सुचना वहां मौजूद अन्य लोगों ने पथरफोड़ के पूर्व सरपंच शिवशंकर कोचे को दी, इसके बाद शिवशंकर बीच-बचाव करने पहुंचे। ये दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन कांग्रेस नेता और उनके साथियों ने शिवशंकर पर ही लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

पूर्व सरपंच को आई काफी चोटें
मारपीट के चलते पूर्व सरपंच को काफी चोटें आई हैं। मारपीट की घटना को अंजाम देकर कांग्रेस नेता समेत उसके सभी साथी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों ने जख्मी हालत में शिवशंकर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि कांग्रेस नेता सालोमन अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने पंहुचा था। यहां उसका विवाद दूसरे लोगों से हुआ, वह भी पिकनिक मानाने पहुंचे थे। इसी का बीच-बचाव करने आए, पूर्व सरपंच शिवशंकर को वहां पड़े डंगाल से सालोमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया है।





































