DURG. कहा जाता है कि जिस समाज में एकता होती है वह समाज आगे बढ़ता है। बात राष्ट्रीय एकता की हो तो राष्ट्र के हरेक लोगों की एकता का प्रदर्शन होना लाजिमी है। इसके लिए आपको दौड़ना होगा और दौड़ कर अपनी राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करने का आपको अवसर मिल रहा है।
दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
रविशंकर स्टेडिय से शुरू होगी दौड़
दौड़ दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के मुख्य गेट से आरम्भ होगी। यहां से प्रतिभागी गौरव पथ होते हुए आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड, सीएसपी ऑफिस, इंदिरा मार्केट, फरिशता कॉम्पलेक्स चौक, पचरी पारा, नया बस स्टैंड रोड से बस स्टैंड होकर चर्च रोड से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

दौड़ में आप भी ले सकते है हिस्सा
एकता दौड़ में आप भी हिस्सा ले सकते है। इसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के छात्र, छात्राएं, प्राध्यापक, कर्मचारी, अधिकारी, खिलाड़ी, सभी शासकीय और गौर शासकीय कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार सहित आम लोग भी दौड़ में हिस्सा ले सकते है।

देश मनाता है राष्ट्रीय एकता दिवस
गौरतलब है कि हर साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन दौड़ सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र की राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए उनकी याद में भारत प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से आयोजित करता है। इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा सन 2014 में की गई थी।





































