TIRANDAJ DESK. कई बार ऐसा होता है कि एक ही छत के नीचे रहने के बाद भी पति-पत्नी में बात नहीं होती। सिर्फ औपचारिकताएं ही निभाई जाती हैं। धीरे-धीरे वे भी बंद होने लगती हैं और नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। मगर, समय रहते कुछ बातों को करके पति-पत्नी न सिर्फ अपने रिश्ते को बचा सकते हैं, बल्कि फिर से प्यार की गर्मी को जीवन में महसूस कर सकते हैं।

चीजों को नरम करें
अगर आप अपनी बात सही और कोमलता से कहेंगे, तो आपका पार्टनर इससे नाराज नहीं होगा। ऐसे में आपको हर बात प्यार से कहनी चाहिए। कई बार ये छोटा सा तरीका भी पार्टनर की नाराजगी दूर कर देता है। कभी कोई छोटा सा सरप्राइज प्लान करें। अचानक नहीं डिनर करने या कहीं घूमने निकल जाएं।
फिर से भरोसा जगाएं
रिश्ते में कितनी भी नाराजगी या शिकायत हो, लेकिन भरोसा कभी नहीं टूटना चाहिए। पार्टनर पर भरोसा बनाए रखें। किसी भी रिश्ते को सिर्फ भरोसे से ही फिर से जगाया जा सकता है। अगर कोई गलतफहमी आ गई है, तो उसे दूर करने के लिए खुल कर बात करें। किसी कॉमन फ्रेंड या परिवार के किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह ले सकते हैं।
देखभाल करना बंद न करें
गुस्सा होने या लड़ाई होने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर का ख्याल रखना बंद कर दें। उनके खाने-पीने और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना आपका प्यार और जिम्मेदारी है। वहीं, पुरुषों की भी ये जिम्मेदारी है कि वे पत्नी की छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखें।
गलती मानने में कोई बुराई नहीं
अगर आप दोनों के बीच लड़ाई की वजह आपकी गलती है, तो इसे मानने में कोई हर्ज नहीं है। आप अपने पार्टनर को समझा सकते हैं कि आपने ऐसा क्यों किया? कभी-कभी सही और गलत के बीच का अंतर सिर्फ नजरिया होता है। हो सकता है कि आपके गलती मान लेने भर से सारा गुस्सा और झगड़ा वहीं खत्म हो जाए।
































