MUMBAI. बॉलीवुड फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कमल किशोर पर उनकी पत्नी फ़िल्म अभिनेत्री यास्मीन ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने कार चढ़ाकर उनको मारने की कोशिश की है। इस हमले में उनके सिर में भयंकर चोट भी आई है। कमल किशोर के खिलाफआईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन के पार्किंग क्षेत्र में 19 अक्टूबर को मिश्रा की पत्नी घायल हो गयी थी। इस मामले में फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि अबोली थाने में मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिल्म मेकर की पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति को दूसरी औरत से साथ कार में रोमांस करते हुए देखा। और जब आपत्ति जताते हुए कार की शीशा नीचे करने को कहा तो वो कार लेकर भागने लगा। जब मैंने उसे जाने से रोकना चाहा तो उसने गाड़ी मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और जिससे मुझे सिर में गंभीर चोट आई है।
बता दें, कमल किशोर मिश्रा जाने माने फिल्म निर्माता है। वो अपने प्रोडक्टशन हाउस में कमल खल्ली बल्ली नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र ने भी काम किया है। निर्माता की फेमस फिल्मों में देहाती डिस्को, शर्मा जी की लग गई, फ्लैट नंबर 420, भूतियापा जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्म देहाती डिस्को भी इसी साल मई में रिलीज हुई है। इस फिल्म गणेश आचार्य और मनोज शर्मा ने लिखी हैं। इस फिल्म से कमल किशोर मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही पहचान मिली है।



































