TIRANDAJ DESK. क्रिकेट की खुमारी इंडियंस के सिर चढ़ कर बोलता है। इसे कई मौके और बे-मौके पर देख चुके है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच को हरेक भारतीय देखना चाहता है। फिर रोमांचक मैच हो और आखिरी ओवर की लास्ट बॉल तक जीत-हार का फैसला न हुआ हो तो ऐसा मैच वाकई में किसी महा मुकाबले से कम नहीं होता। ऐसे मैच सभी दर्शकों को बांधे रखता है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ने भारत की जीत पर शानदार प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ऐसा रोमांचक मैच कम ही देखने को मिलता है जिसके आखिरी ओवर की अंतिम बॉल तक बांधे रखा हो। वहीं मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो तो दर्शकों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती है। इसमें सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते है। वर्ल्ड कप T-20 क्रिकेट में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच बड़ा रोमांचक रहा। मैच के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का वीडिया वायरल हुआ।
वीडियो में वरुण बड़ी तल्लिनता से मैच देख रहे। वरुण के साथ उनका डॉग भी है। जैसे ही अंतिम बॉल पर आर.अश्विन ने जीत का शॉट लगाया वैसे ही वरुण धवन खुद को उछलने से रोक नहीं पाए। इसके बाद वरुण को झूमते हुए देखा जा सकता है। इंडिया की जीत के बाद वरुण इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपने डॉगी को सबसे पहले हग किया।