RAIPUR. आजकल हर किसी को टैटू बनवाने का क्रेज है। ज्यादातर लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके बाद एक साल तक आप पुण्य के एक काम से वंचित रह सकते हैं।

दरअसल, टैटू बनवाने के बाद लोगों को कई तरह के निर्देश दिए जाते हैं। लोगों को पहले से ही यह सुझाव दिया जाता है कि अगर उन्हें खून से जुड़ी कोई समस्या है तो टैटू बनवाने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें। दरअसल, यह आपके शरीर को प्रभावित करता है?

रक्तदान नहीं कर सकेंगे
ज्यादातर लोगों का कहना है कि टैटू बनवाने के बाद आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए। लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं कि एक बार टैटू बनवा लेने के बाद आप कभी भी रक्तदान नहीं कर पाएंगे, जो कि सच नहीं है। एक निश्चित समय सीमा में रक्तदान करने में दिक्कत होती है। लेकिन इसकी वजह क्या है, आपको भी पता होना चाहिए।

अगर आपके शरीर में टैटू बना हुआ है तो कम से कम 6 महीने तक रक्तदान न करें
टैटू बनवाने के तुरंत बाद रक्तदान करना काफी खतरनाक हो सकता है। इसका कारण टैटू सुई और स्याही है। इसकी वजह से रक्त से संबंधित कई बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी आदि होने का खतरा रहता है।

अगर टैटू को बनवाने के दौरान ये बीमारियां किसी को होती हैं, तो शरीर में अपना असर दिखाने में समय लगाती हैं। यही वजह है कि लोगों को टैटू बनवाने के बाद रक्तदान करने से मना किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके टैटू को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुई नई नहीं होती है। इससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है।

इन बातों का रखें ध्यान
फिर भी यदि आप टैटू बनवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। टैटू बनवाने के लिए किसी अच्छे पार्लर में ही जाएं। साथ ही हाइजीन आदि का भी ध्यान रखें। टैटू बनवाने के बाद आपको छह महीने से लेकर एक साल तक रक्तदान करना चाहिए। अमेरिकन रेड क्रॉस सोसाइटी इस बात से सहमत है कि आपको कम से कम 12 महीने तक रक्तदान नहीं करना चाहिए। बल्ड टेस्ट करवाने के बाद ही रक्त दान करें।


































