TIRANDAJ DESK. भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इन ट्रेनों में प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। फेस्टिव सीजन में इन ट्रेनों की भीड़ देखने लायक होती है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए रेलवे समय-समय बदलाव भी करता रहता है। इस बार भी यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक नई सुविधा की शुरुवात की है। इसके माध्यम से बिना पैसों के भी टिकट बुकिंग किया जा सकेगा।
अब टिकट बुक कराते समय यात्रियों के पास यह विकल्प भी मौजूद होगा कि वो पैसों का भुगतान बाद में कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने CASHe के साथ पार्टनरशिप की है। CASHe और IRCTC मिलकर रेल यात्रियों के लिए ‘ट्रैवल नाउ, पे लेटर’ (TNPL) की सुविधा ला रहे है। अब टिकट बुक करते समय अगर आप के खाते में पैसा नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं। आप इस सुविधा का लाभ लेकर टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking ) कर सकते हैं।
ट्रैवल नाउ, पे लेटर के तहत बुक किए रेलवे टिकट की रकम का आप बाद में ईएमआई (EMI) के रूप में भुगतान कर सकता है।यात्रियों को री-पेमेंट करने के लिए 3 से 6 महीने का समय दिया जायगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) के रेल कनेक्ट एप पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए ‘ट्रैवल नाउ-पे लेटर’ सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं TNPL को लेकर CASHe की तरफ से कहा गया है कि इसके माध्यम से यात्री आसानी से अपना टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। EMI का विकल्प टिकट बुकिंग करने के बाद ग्राहकों को IRCTC के चेकआउट पेज पर मिलेगा।


































