SURAJPUR. प्रदेश के सूरजपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें छात्राएं एक शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहीं हैं। एक छात्रा तो ये भी कह रही है कि सर ने गांजा पीकर उसकी पिटाई की।
मामला सूरजपुर जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोझा के शासकीय हाई स्कूल का है। यहां के एक शिक्षक पर इसी विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अभद्रपूर्ण व्यवहार करने की बात सामने आ रही है। घटना का खुलासा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो से हुआ है। इसमें पीड़ित छात्रा अपनी आप-बीती सुना रही है। वहीं आस पास मौजूद अन्य विद्यार्थी भी उसकी बातों पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में पीड़ित बच्ची ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पानी पीने गई हुई थी। तभी गांव के ही एक विक्षिप्त द्वारा उसे दौड़ाया गया। इससे डरकर वह कक्षा 10 के भीतर चली गई। यहां शिक्षक विजय मिश्रा पहले से मौजूद थे। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक बिना कुछ पूछे छात्रा के लिए बेशर्म, बेहाया जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगे और कान पकड़कर मारने लगे। इसके बाद बच्ची को धमकी भी दी कि जाओ और प्रिंसिपल को जो बताना है बता दो।
सूरजपुर में छात्राओं ने लगाए गुरुजी पर दुर्व्यवहार के आरोप@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @CG_Police @SURAJPUR_POLICE @SurajpurDist @SchoolEduCgGov @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/3tJqwVhX9l
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 19, 2022
नशे का सेवन करके आते हैं स्कूल
वीडियो में मौजूद अन्य विद्यार्थियों द्वारा कहा जा रहा है कि शिक्षक हमेशा विद्यालय आकर साइन करके चले जाते हैं। गांजे और शराब का सेवन करके अक्सर विद्यालय आते हैं। और बच्चों के साथ मारपीट और अभद्रपूर्ण व्यवहार करते हैं। एक छात्र तो कह रही है कि सर ने गंजे के नशे में उसकी पिटाई की थी। हालाँकि किसी व्यक्ति द्वारा सवाल पूछने पर जवाब में छात्रायें ये सब बातें कह रहीं हैं।

कोई लिखित या मौखिक शिकायत नहीं
विद्यालय के प्राचार्य संतोष भारती ने बताया कि अब तक बच्ची या उसके परिजनों द्वारा कोई लिखित या मौखिक शिकायत नहीं सौंपी गई है। मैंने स्वयं जाकर बच्ची से पूछा तो बच्ची ने ऐसा कुछ होने से साफ़ इंकार कर दिया। वहीं महिला स्टाफ के जरिये भी मैंने सच जाने का प्रयास किया, परन्तु बच्ची ने उनसे भी कुछ शिकायत नहीं की है। मैंने छात्रा के परिजनों को बुलाया है जैसे ही मुझे शिकायत मिलती है, मैं इस पर कठोरता से कार्रवाई करूँगा।

मुझे फंसाया जा रहा है
वहीं शिक्षक विजय मिश्रा ने कहा कि मैनें ऐसा कुछ भी नहीं किया है। किसी भी छात्रा के साथ कोई अभद्रपूर्ण व्यवहार नहीं किया है। आपसी रंजिश के कारण मुझे किसी ने फंसाने की साजिश रची है, मुझ पर लगे सभी आरोप निराधार हैं।






































