BHILAI. tirandaj.com और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के आया त्यौहार-चलो बाजार अभियान के तहत आज चैम्बर पदाधिकारी सुबह-सुबह लोगों को बाजार आने का न्यौता देने निकले। करीब पांच बजे जॉगिंग पर निकले लोगों, पार्कों में मौजूद लोगों से स्थानीय बाजार से खरीदारी की अपील की। इस दौरान लोगों ने भी ऑनलाइन की जगह लोकल मार्केट से ही सामान खरीदने की बात कही।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में चैम्बर पदाधिकारी अलसुबह लोगों को स्थानीय बाजार से खरीदारी को प्रेरित करने के लिए निकल पड़े। भिलाई नेहरू गार्डन जाकर चैम्बर पदाधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन खरीदी के नुकसान बताये और ऑफलाइन खरीदी करने का आग्रह किया। चैम्बर पदाधिकार एमजे कॉलेज में पहुंचे और विद्यार्थियों को ऑफलाइन खरीदी के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि इस अभियान के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन को छोड़कर ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें स्वयं बाज़ार से जाकर खरीदारी करने के अनेक फायदे भी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा भिलाई के अलग-अलग बाजारों में प्रत्येक दिन इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन बाजार आने वाले ग्राहकों को मिठाई और उपहार भी बाटे जा रहे हैं। tirandaj.com स्थानीय बाजार और ऑनलाइन मार्केट में मिल रहे उत्पादों में दाम के अंतर पर लगातार अभियान चला रहा है।

सेक्टर-10 और सेक्टर-6 A मार्केट में कार्यक्रम
अभियान के तहत बीते शाम सेक्टर-10 और सेक्टर-6 A मार्केट में जाकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा बाजार आने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदी के नुक्सान बताने के साथ-साथ दुकान आकर खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें मिठाई खिलाने ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदारी को लेकर ग्राहकों का नजरिया पूछ उन्हें उपहार भी दिए गए ।





































