BHILAI. आपने आम लोगों से लेकर खास और ओहदेदारों को जेल की हवा खाते देखा, सुना और पढ़ा होगा। आपने कुछेक मामलों में पालतू या घुमंतू जानवरों पर भी कार्रवाई की खबरें भी जरूर पढ़ी होगी। लेकिन क्या आपने किसी फ्रूट्स या अन्य किसी खाद्य सामग्री पर कानूनी कार्रवाई की बात सुनी है, संभवत: ऐसे मामलों से आप अपरिचित ही होंगे। मगर आज हम आपको बताने जा रहे है कि केलों के ऊपर कड़ाई से कार्रवाई भी की गई और समूचे केलों को सील बंद कर ताला जड़ दिया गया। जहां कोई भी व्यक्ति बगैर अनुमति जा भी नहीं सकता।


यह रोचक मामला दुर्ग जिले का है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) प्रबंधन दुर्ग जिले के अहेरी और बिरेभाट गांव स्थित बीएसपी की 11.8 एकड़ जमीन को मुक्त कराया। बीएसपी के अधिकारियों ने कहा कि यहां अवैध कब्जेधारियों और भू-माफियाओं द्वारा करीब आठ एकड़ भूमि में केले की खेती की जा रही थी। जबकि 4.8 एकड़ खाली भूमि पर अन्य उपयोग किया जा रहा था, जिसे बीएसपी प्रबंधन ने कब्जा मुक्त करवाया। इतना ही नहीं बीएसपी प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्जा मुक्त किया गया और इसे सील बंद कर किया गया। इस केले की विशालकाय बाड़ी में वर्षों से अवैध कब्जेदारों द्वारा फॉर्म हाउस बनाकर कृषि और डेयरी कार्य संचालित किया जा रहा था।

बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि इस बेशकिमती जमीन का बाजार मूल्य करीब 60 करोड़ रुपए से अधिक है जिसे कब्जा मुक्त करवा लिया गया है। गौरतलब है कि BSP नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग के डीजीएम केके.यादव की सक्रियता के चलते बीएसपी प्रबंधन द्वारा लगातार अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि नंदिनी हवाई अड्डा के सामने अहेरी और बिरेभाट स्थित बीएसपी की सात एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया एवं 4.8 एकड़ अन्य खुली भूमि को अपने कब्जा में लिया गया।

जानिए किसने किया था कब्जा
नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूमि पर मोहम्मद मुस्तफा 2.83 एकड़ और 0.22 एकड़ जमीन, एकरामूल अंसारी 0.42एकड़, जितेंद्र यादव 2.86 और 0.67 एकड़ द्वारा अवैध कब्जा कर कई वर्षो से केला, धान की फ़सल की खेती कर रहे थे तथा डेयरी संचालन करने के साथ फॉर्म हाउस बना रखे थे। इन्हें सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित डिकरी के परिपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट अहिवारा जिला पुलिस बल की उपस्थिति में बेदखल किया गया। साथ ही उक्त तीनों कृषि फॉर्म को सील कर चेतावनी नोटिस चस्पा किया गया।






































