BHILAI. दुर्ग सेक्टर लेवल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुर्ग सेक्टर की टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। टूर्नामेंट में कल्याण और श्री शंकराचार्य कॉलेज का मैच निर्धारित समय में ड्रा की ओर बढ़ गया। फिर एक फैसला लेकर मैच में विजेता और उप विजेता तय किया गया।

दूसरी ओर टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर दल्लीराजहरा और सेंट थॉमस की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। दुर्ग के गर्वनमेंट साइंस कॉलेज ग्राउंड में दुर्ग सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा आयोजित की जा रही है।

साइंस कॉलेज के तत्वावधान में हो रही भिड़ंत में दो मैच हुआ। इसमें प्रथम मैच विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग और सुराना महाविद्यालय दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें सुराना कॉलेज ने एकतरफा 3-0 से जीत गए।

दूसरा मैच श्री शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी और कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 के मध्य खेला गया। यह रोचक मैच पहले निर्धारित समय में बेनतीजा रहा। फिर ट्राई-ब्रेकर से निर्णय हुआ, जिसमें कल्याण कॉलेज ने 5-3 से जीत लिया।

इनके बीच हुआ सेफा
टूर्नामेंट में अंक तालिका के आधार पर शीर्ष टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में सेंट थॉमस कॉलेज और सुराना कॉलेज के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को सेंट थॉमस कॉलेज की टीम ने ट्राई-बेकर में 7-6 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया।



































