BALOD. बालोद जिले के मंगचुवा थाना के एएसआई ने लाइट बंद हो जाने पर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल देवरी के जेई नूपेन्द्र कुमार के साथ बीती रात अभद्र व्यवहार थप्पड़ जड़ दिया। धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी। इसी बीच किसी ने एएसआई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो जिले के एसपी तक पहुंचते ही कार्रवाई हुई और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम छह बजे भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन था, कार्यपालन अभियंता टीएल सहारे एवं सहायक अभियंता आरसी साहू के आदेश पर डौण्डीलोहारा की टीम खुमान सिंह, मोती ठाकुर, हेमंत ठाकुर, गणेश और ड्राइवर चन्द्रभान के साथ लाइन सुधारने जुन्नापानी क्षेत्र में गए थे। रात के नौ बजे तक कार्य चलता रहा लेकिन मंगचुवा बस्ती फीडर लाइन खराबी के कारण चालू नहीं हो पाया था। सब स्टेशन में जेई नूपेन्द्र कुमार और ऑपरेटर दीपक मौजूद थे।
तभी वहां मंगचुवा थाना से तीन पुलिसकर्मी जो सीधे सब स्टेशन कंट्रोल रूम के अंदर प्रवेश करते हुए वहां उपस्थित जेई और अन्य स्टाफ से गाली-गलौच करने लगे और मना करने पर जेई को थप्पड़ जड़ दिया।
मामले में राजहरा सीएसपी ने बताया कि मंगचुवा थाना में पदस्थ एएसआई दुलार राम भंडारी का थप्पड़ मारते हुए वीडियो आया था। मामले की जांच करवाई गई, जिसमें दोषी पाए जाने पर एसआई को एसपी के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है। मामले में उक्त एएसआई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधिकारी कह रहे है कि ऐसे अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।






































