SAKTI. छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मामले में दिन-रात इजाफ हो रहा है। आज फिर एक मामला है, जिसमें सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी और सहयोगी आरोपी भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 सितंबर 2022 को मुख्य आरोपी संजू साहू ने घर आकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके बाद फिर 15 सितंबर की सुबह आरोपी संजू साहू के दोस्त यशवंत साहू, मनोज साहू अपनी बाइक में बैठाकर जबरदस्ती परसदा चौक लेकर चले गए, जहां पर संजू साहू एवं विनोद साहू खड़े थे।

इसके बाद दोबारा मुख्य आरोपी ने पीड़िता को डोंगरगढ़ ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और साथ ही धमकाते हुए कहा की इस बात को किसी से न बोले, लेकिन पीड़िता ने हसौद थाने में आकर मुख्य आरोपी संजू साहू समेत सहयोगी आरोपियों यशवंत साहू, मनोज साहू, विनोद साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कारी गांव थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार से मुख्य आरोपी संजू साहू एवं उसके सहयोगी दोनो भाइयों यशवंत साहू, मनोज साहू को गिरफ़्तार कर लिया गया है। साथ ही न्यायिक रिमांड मे लेकर जेल भेज दिया है। मामले में एक आरोपी विनोद साहू फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।







































