SURGUJA. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ में दायत्वों को लेकर नई संगठनात्मक घोषणाएं हुई हैं। जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपे गए हैं। इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के मुख्यालय सरगुजा जिला के जिला संयोजक की जिम्मेदारी यहां के छात्र नेता उज्जवल तिवारी को सौंपी गई है।

बता दें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के दो दिवसीय बैठक का आयोजन पिछले दिनों बालोद में संपन्न हुई। इसमें विद्यार्थी परिषद् द्वारा वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही बैठक के अंतिम दिन दायित्वों को लेकर महत्वपूर्ण संगठनात्मक घोषणाएं की गई।

उज्जवल को सौंपी गई सरगुजा की जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अमित बघेल ने बैठक के अंतिम दिन नवीन दायित्वों की घोषणाएं की इसमें सरगुजा जिला के जिला संयोजक की जिम्मेदारी उज्जवल तिवारी को सौंपी गई। तब से ही उन्हें जिला संयोजक बनाए जाने को लेकर सरगुजा जिले के सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।



































