KORBA. प्रदेश के कोरबा अंचल से आने वाले जाने-माने लोक कलाकार थिरमन दास महंत, की बिगड़ती हालत को देखकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे। और उन्होंने थिरमन दास का हाल-चाल लिया।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोरबा अंचल से आने वाले छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार थिरमन दास महंत की तबियत ख़राब चल रही है। और वह रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार के ख़राब तबियत की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत उनसे मिलने पहुंचे। और डॉक्टरों से थिरमन दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही थिरमन दास के परिजनों से भी मुलाकात की।

उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दिए निर्देश
डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जानकारी लेने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष महंत ने थिरमन दास महंत को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।



































