Madhya Pradesh. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से भारत लाए चीतों को कूनो अभयारण्य के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ दिया है। इसके पहले चीतों को नामीबिया से चीते जंबो जेट बोइंग 747 के जरिए ग्वालियर लाया गया था। और चीनूक हेलिकाप्टर के द्वारा उनको कूनो तक पहुंचाया गया। भारत में 75 साल पहले साल 1947 में आखिरी बार चीता देखा गया था।
छत्तीसगढ़ में कोरिया के महाराजा स्व. रामानुज प्रताप ने तीन शावकों का एक साथ शिकार किया जिसमे एक मादा और दो बच्चे थे। इसके बाद से भारत मे चीते नहीं देखें । भारत सरकार ने वर्ष 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था। अब सात दशक बाद विलुप्त हो चुका चीता फिर से देश की सरजमीं पर दिखाई देगा।
नामीबिया से लाए गए चीतों का #KunoNationalPark में विमुक्तिकरण कार्यक्रम। #MPWelcomesCheetah #Cheetah #MadhyaPradesh https://t.co/LWUmwG6L6w
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2022