BALRAMPUR. प्रदेश भर से आए दिनों इलाज में लापरवाही के चलते लोगों के मौत की ख़बरें सामने आते रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से आया है। यहां एक महिला के इलाज के लिए उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया था। मरीज की तबियत बिगड़ने पर जब परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही तो डॉक्टर ने मना कर दिया।
झोलाछाप डॉक्टर ने कहा कि 3000 रुपए देकर जहां ले जाना है, ले जाओ। इसके बाद महिला की मौत आरोपी डॉक्टर के इलाज के दौरान हो गई। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बलरामपुर जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरिया का है, जहां किस्मतिया नाम की महिला को यहीं के एक झोलाछाप डॉक्टर विक्रांत गुप्ता के पास ले जाया गया था। लेकिन महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जब परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कि तब डॉक्टर ने महज इलाज के 3000 रूपए ना देने पर मरीज को जाने नहीं दिया। और महिला की इसी बीच मौत हो गई।

परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा कर बसंतपुर थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी वाड्रफनगर डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि एक महिला गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर आरोपी विक्रांत गुप्ता के पास इलाज कराने गई थी। इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।






































