तीरंदाज, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में एक 64 साल की वृद्ध महिला को जेल जाना पड़ा है। वृद्धा ने नतो कोई हत्या की और न कोई गंभीर अपराध इसके बाद भी सीजी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल वृद्धा का अपराध केवल इतना है कि वह अपनी बहु को ताना मारती थी। जिसके कारण बहु ने आत्मदाह कर लिया। इस मामले में एक माह बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला बनाकर वृद्धा को जेल भेज दिया।
यह घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है। हसौद पुलिस के अनुसार यहां रहने वाली प्रीति साहू नाम की युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल उडेलकर आग लगा लिया था। अग्निस्नान से युवती गंभीर रूप से झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो युवती की आत्महत्या के पीछे का कारण सामने आया।

दरअसल युवती प्रीति साहू ने हसौद के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। युवती ससुराल पहुंची तो शुरुआत में सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद उसकी 64 वर्षी सास बूंदबाई उसे ताने मारने लगी। दरअसर बूंदबाई को अपने बेटे की लवमैरीज रास नहीं आई इस वजह से रोज वह प्रीती साहू को ताने मारती थी। रोज-रोज के तानों से तंग आकर प्रीति साहू ने घर पर ही अग्निस्नान कर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में हसौद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पति व उसकी सास बूंदबाई का बायान लिया गया। इस दौरान पास पडोस के लोगों से भी पूछताछ की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि बूंदबाई अपनी बहू को प्रेम विवाह के नाम पर अक्सर ताने मारती थी और इसी वजह से प्रीति साहू ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद बूंदबाई के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया। शनिवार को बूंदबाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।








































