तीरंदाज, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक फ्लाईओवर से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही रायपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की नजर उस पर पड़ी और जवानों ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मशक्कत कर जवान युवक की जान बचा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। राजधानी रायपुर में एक युवक ओवर ब्रिज से कूदकर सुसाइड कर रहा था लेकिन रायपुर पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचा ली। गुरुवार और शुक्रवार के दरमियानी रात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा ओवर ब्रिज के ऊपर महिल-पुरुष और एक युवक थे। इस दौरान युवक ओवर ब्रिज से कूदकर सुसाइड करने जा रहा था। युवक ब्रिज से कूदने के लिए बाहर लटक गया था।
पेट्रोलिंग की पड़ी नजर
मौके पर युवक के माता पिता भी खड़े थे। यह घटना देर रात लगभग 1 बजे के बाद की है। इस दौरान वहां से पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। पेट्रोलिग पार्टी ने देखा कि ओवर ब्रिज पर महिला और पुरुष खड़े थे और उनका पुत्र ओवरब्रिज से लटका हुआ था। पुलिस की टीम ने देखा तो बिना देर किए युवक को निकालने का प्रयास करने लगे।
इसके बाद एक मोटी रस्सी लाई गई ओर ओवर ब्रिज से लटके हुए युवक को बचाने में जुट गए। पुलिस के जवान बार बार युवक को समझाइश देते रहे लेकिन वह ब्रिज से कूदने की धमकी देता रहा। फिर पुलिस के जवानो ने तत्परता दिखते हुए युवक का हाथ पकड़ा और बड़ी मशक्कत के बाद युवक को ब्रिज से ऊपर खींचकर युवक की जान बचाई। युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक पारिवारिक कारणों के चलते खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन रायपुर पलिस के जवानो ने जान जोखिम में डालकर उसकी जान बचाई। युवक की जान बचने के इस सफल ऑपरेशन में गुढ़ियारी पुलिस के कांस्टेबल के. मनोज कुमार, रविकांत कोसले और ड्राइवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
CG News, Chhattisgarh, guduyari police station, police patrol, Raipur, Raipur News, Raipur Police, youth saved life, youth was jumping from flyover, गुडुयारी थाना, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, पुलिस पेट्रोलिंग, फ्लाईओवर से कूद रहा था युवक, युवक की बचाई जान, रायपुर, रायपुर न्यूज, रायपुर पुलिस, सीजी न्यूज