तीरंदाज, डेस्क। 5G लॉन्च कको लेकर हर दिन नया अपडेट मिल रहा है, ऐसे में उपभोक्ता भी कन्फ्यूज हैं कि आखिर 5G लॉन्च को लेकर कंपनियों का क्या प्लान है। एक ओर Jio ने आपनी एजीएम में 5G लॉन्च को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। वहीं Airtel व Vi ने भी भारत में 5G लॉन्च का प्लान बता दिया है। अक्टूबर में लॉन्च हो रही सर्विस को लेकर लोगों में अभी भी यह सवाल है कि आखिर यह किन शहरों को पहले मिलेगी।


यहां हम बताने जा रहे हैं कि आखिर यह सर्विस किन शहरों में पहले दी जाएगी। दिवाली तक Jio की 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित प्रमुख बड़े शहरों में पहुंच जाएगी। इसकी घोषणा मुकेश अंबानी ने एजीएम में कर दी है। वहीं एयरटेल ने भी अपनी तैयारी कर ली है और इनकी सर्विस में भी अक्टूबर से सभी प्रमुख बड़े शहरों में शुरू कर दी जाएगी। कपंनियों का लक्ष्य है कि 2023 तक पूरे देश में 5G सर्विस को शुरू करना है।

क्या हो सकती है अनुमानित कीमतें
5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी तो पूरी हो गई लेकिन अभी तक प्लान्स को लेकर किसी प्रकार का अपडेट तो नहीं आया है लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि Jio इसमें में 5G में भी 4G जैसा ही कुछ करने जा रही है। यानी की Jio अपने प्लान्स काफी किफायती रखने वाली है कि जिससे की आसानी से लोग इस सर्विस का लाभ उठा सके।




































