तीरंदाज, रायगढ़। रायगढ़ जिले में पिछले दिनों खेल के मैदान में मिली एक शादीशुदा महिला की लाश मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शादीशुदा महिला की हत्या उसके ही बॉयफ्रेंड ने की थी। वह पति को छोड़कर अपने बच्चे और बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी। लेकिन बॉयफ्रेंड को यह मंजूर नहीं था। इसलिए उसने महिला की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है लगभग 4 महीने पहले फेसबुक द्वारा महिला की दोस्ती चांपा के ग्राम किकिर्दा निवासी अंशु उर्फ संदीप (24) के साथ हुई थी। संदीप राजधानी रायपुर की एक कंपनी में हाइड्रा ऑपरेटर का कार्य करता है। सोशल मीडिया से हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और शादीशुदा महिला अपने पति और बच्चे तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई।

महिला अपनी छोटी बहन को यह कहा करती थी कि वह उसके पति की जगह बॉयफ्रेंड संदीप को जीजा कहकर बुलाए। साथ ही वह संदीप को ओडिशा ले जाकर अपनी पत्नी की तरह साथ रखने की जिद करती थी। लेकिन बॉयफ्रेंड हमेशा बात ताल देता था। इसके बाद वह संदीप के साथ रायपुर ही रहने की जिद करने लगी। इसी वजह से संदीप ने उसकी हत्या कर दी।
झगड़े की यह थी वजह
हत्या के एक दिन पहले संदीप ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बाइक से सारंगढ़ ले गया। यहां केजी कॉलेज खेल के मैदान में दोनों सुनसान जगह पर बैठे थे। तभी महिला फिर से प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। इस पर संदीप ने मना कर दिया। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला ने संदीप को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए प्रेमी ने बाइक में रखी रस्सी निकालकर महिला का गला घोंट दिया।

हत्या को खुदखुशी का रूप देने की कोशिश
घटना के दौरान आरोपी ने जब महिला का गला घोंटा तो वह छटपटाने लगी। तरस खाकर संदीप ने रस्सी को ढीला करके पानी पिलाया। इसके बाद भी जब महिला की मौत हो गई तो हत्या को खुदखुशी का रूप देने के लिए शव को बिजली के खम्भे पर लटका दिया। इसके बाद अपने गांव से होकर वह रायपुर चला गया। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाब रही। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।




































