तीरंदाज, भिलाई। गुरुवार दोपहर को जंजगिरी के पास क्रासिंग में हुए हादसे में छात्रा की मौत के बाद लगा जाम 9 घंटे बाद खुला। हादसे के बाद दोपहर से जंजगिरी के पास फोरलेन पर बैठे ग्रामीणों को समझाइश देने में प्रशासन के पसीने छूटे। रात 8:30 बजे के बाद आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण हटे और उसके बाद फोरलेन पर यातायात शुरू हो गया। सड़क पर बैठे ग्रामीणों के कारण कुम्हारी तक वाहनों की कतार लग गई थी। वन वे कर वाहनों को पास किया जा रहा था।
चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों की मांग है कि जिस वाहन से हादसा हुआ है वह फोरलेन पर बन फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी का है और कंपनी के लोग पहुंचकर मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा दे। ग्रामीण इसके लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा मांग रहे हैं। जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। वहीं मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बता दें भिलाई तीन फोरलेन पर गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बीएमवाई उरला गांव निवासी महेन्द्र साहू की 14 वर्षीय बेटी खुशी साहू स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह साइकिल से अपने घर जा रही थी। इस दौरान वह फोरलेन पर उरला दुग्धसंघ के पास बने क्रासिंग से वह पार हो रही थी, तभी दूसरी ओर से मिक्चर मशीन वाले वाहन ने ठोकर मार दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। खुशी साहू जंजगिरी के सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
कामकाजी लोगों की परेशानी बढ़ी
जाम के कारण कामकाजी लोगों की परिशानी बढ़ गई है। रोजना सफर करने वाले कामकाजी लोगों की गाड़ियां भी फंसी हुई हैं। इधर कुम्हारी टीआई पीडी चन्द्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण कुम्हारी टोल नाके तक जाम की स्थिति है। फिलहाल सड़क को वन वे कर वाहनों को निकाला जा रहा है। सड़क पर बैठे ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।
bhilai three, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, did not stop the ruckus, Durg Police, hindi news, Kumhari Police, Kumhari Police Station, Kumhari toll plaza, local news, Student died in an accident, vehicular jam, कुम्हारी टोल प्लाजा, कुम्हारी थाना, कुम्हारी पुलिस, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, छात्रा की हादसे में मौत, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग पुलिस, नहीं थमा बवाल, भिलाई तीन, लोकल न्यूज, वाहनों का जाम, हिन्दी न्यूज