Tirandaj Desk। इस बार प्रचंड गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। यही हाल कमोबेश छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों का है, जहां गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में हर कोई ठंडी हवा चाहता है, ताकि रात को चैन की नींद सो सके। बाजार में कूलर और एसी मौजूद हैं, जो खिड़की या दीवार में फिट होते हैं। मगर, आज हम आपको एक अलग तरह के एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बेड के गद्दे पर फिट हो जाता है।
जैसे ही आप गद्दे पर लेटते हैं, यह ठंडक देने लगता है। मजेदार बात यह है कि इसमें ज्यादा समय भी नहीं नहीं लगता है। आप घर में कहीं भी हों, यह एयर कंडीशनर आपके बिस्तर के गद्दे को ठंडा कर देता है। आप में से ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा इसलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
अगर आप इस एयर कंडीशनर की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह अलीबाबा डॉट कॉम पर उपलब्ध है, जहां से इसे 15,000 से 17,000 रुपए के बीच खरीदा जा सकता है। इस लिंक के जरिये आप सीधे अलीबाबा की वेबसाइट के उस पेज पर जा सकते हैं जहाँ यह उपलब्ध है…
https://www.alibaba.com/product-detail/Summer-Cooling-Mattress-Pad-Water-Circulation_1600070946472.html?spm=a2700.galleryofferlist.normal_offer.d_image.5b284f53YH2f71