नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक Google जल्द ही एक नई स्मार्टवॉच Pixel लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि गूगल की यह नई वॉच एपल की वॉच को कड़ी टक्कर देगी। यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास होगी।। टिप्सटर इवान ब्लास ने गूगल की अपकमिंग पिक्सल वॉच के लॉन्च का खुलासा कर दिया है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में पिक्सल स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि पिक्सल स्मार्ट वॉच को इसी साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Apple की नई स्मार्ट वॉच 11 जुलाई को होने वाले Apple इवेंट में लॉन्च की जाएगी। नई Google स्मार्ट वॉच को Pixel Rohan कोड नेम के साथ स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि रोहन पिक्सेल कोडनेम लंबे समय से Google की पहली स्मार्टवॉच के साथ जुड़ा हुआ है।
बताते चलें कि कई कंपनियां स्मार्टवॉट बना रही हैं और गूगल जैसी दिग्गज कंपनी जो कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के लिए पहचानी जाती है और वह स्मार्टवॉच के लिए पिछले कुछ समय से ऑपरेटिंग सिस्टम भी उपलब्ध करा रही है। सैमसंग लेटेस्ट ग्लैक्सी वॉच 4 गूगल के ही वियर ओएस पर आधारित है। इसके वावजूद भी गूगल ने अपनी कोई स्मार्टवॉट नहीं लॉन्च की, जबकि वह पिक्सल सीरीज के तहत फोन बाजार में उतार चुकी है।
नई Google Pixel Watch में क्या होगा खास?
– नई Google Pixel स्मार्ट वॉच Wear OS के लेटेस्ट वर्जन 3.1 पर काम करेगी। आपको बता दें कि Wear OS 3.1 को वर्जन 3.0 में कुछ अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।
– नई गूगल स्मार्ट वॉच सर्कुलर डिजाइन और हाई-एंड ईसीजी मॉनिटर के साथ आएगी। इसमें कुछ बेसिक सेंसर जोड़े गए हैं। इसमें कुछ अद्भुत स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाएँ मिलेंगी।
– ऐसी खबरें हैं कि स्मार्टवॉच को 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में हाई-एंड प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही स्मार्ट वॉच की कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।