तीरंदाज डेस्क। आदर्श पुरुष भगवान राम के परम भक्त हैं महावीर हनुमान जी। आज पूरे विश्व में अंजनि पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच एक लड़के के शरीर में उभरे लक्षण को लेकर वह तेजी से सुर्ख़ियों में आ गया है। लोग उसे हनुमान जी का प्रतिरूप मानने लगे हैं।
हम बात कर रहे हैं भगवान हनुमान जी के जैसे पूंछ वाले लड़के के बारे में। दरअसल इस लड़के के सुर्ख़ियों में आने की वजह इसकी पूंछ है। यह बात सुनकर कोई यकीन नहीं करेगा, पर यह सत्य है। यह मामला नेपाल से सामने आया है। यहां रहने वाला एक लड़का अपनी लक्षणों की वजह से आस्था व चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
जी हां इसका कारण इस लड़के की कमर पर एक पूंछ निकल आई है। इसकी लंबाई 70 सेंटीमीटर तक पहुंच गई है। शुरुआत में ऐसा लक्षण देखकर वह परेशान रहने लगा। चिकित्सकों के पास गया तो पूंछ को काटने की सलाह दी गई। इसी बीच वह एक मंदिर के पुजारी के पास गया, तो उन्होंने पूंछ को जैसा है वैसा ही रहने की सलाह दी और उन्हें भगवान हनुमान का अवतार बता दिया। तब से लोग उसे श्रद्धा, आदर भाव से देखने लगे।
जानकारी अनुसार नेपाल निवासी देशांत अधिकारी की उम्र सोलह साल है। अब वह अपने शरीर के पूंछ जैसे लक्षण को लेकर चिंता छोड़ दी है। देशांत ने बताया कि उसके शरीर के पिछले हिस्से में पीठ के नीचे कमर पर बाल उगना शुरू हुआ था। देखते ही देखते इसकी लंबाई बढ़ने लगी। उसके बाद करीब 70 सेंटीमीटर हो गई।
मानने लगे हनुमान जी का अवतार
देशांत ने बताया पहले परिजन के साथ मैं परेशान रहने लगा था। पर अब उन बालों को सहजता से लेते हुए चोटी बनाकर उसे पूंछ का रूप दे दिया हूं। इसे लोग भगवान हनुमान जी से जोड़कर देखते हैं। यहां तक लोग लड़के को हनुमान जी का अवतार मान रहे हैं। उसकी पूजा करने लगे हैं।
चिकित्सकों के पास नहीं मिला समाधान
बता दें कि शुरूआत में लक्षण आने पर इसके इलाज के लिए देशांत के माता-पिता उसे नेपाल और भारत के कई हॉस्पिटल्स लेकर गए, लेकिन कोई भी उसकी पूंछ को बढ़ने से नहीं रोक पाया। हालांकि बाद में देशांत को उसके पैरेंट्स एक पुजारी के पास लेकर गए तो पुजारी ने देशांत को भगवान हनुमान का अवतार बता दिया।
लोग आस्था प्रकट करने लगे
यह सब होने के बाद पूंछ को लेकर देशांत और उसके परिजन शांत हो गए और खुशी से पूंछ को रखने की ठानी। उसके बाद जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चली तो लोग उसे देखने पहुंचने लगे। उनमें आस्था प्रकट करने लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रीढ़ की हड्डी की सबसे निचली हड्डी यानि कॉकक्सिक्स से निकली इस पूंछ को देशांत के माता-पिता ने उनके पैदा होने के करीब 5 दिन बाद देखा था।
पुजारी ने कहा लड़के में हो सकती है अलौकिक शक्ति
देशांत के माता-पिता का कहना है कि वह कुछ डॉक्टरों से संपर्क में हैं। फिलहाल उन्होंने पूंछ को काटने से मना कर दिया है। इस मामले में देशांत का कहना है कि पहले उसको अपनी पूंछ दिखाने में शर्म आती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं लगता। वहीं दूसरी तरफ पुजारी का मानना है कि इस लड़के के पास अलौकिक शक्ति हो सकती है।
(TNS)