लखनऊ। यूपी पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर विभाग अक्सर सवालों के घेरे में रहता है। मगर, इस बीच कई ऐसे मामले में भी सामने आते हैं, जिसमें पुलिसकर्मियों की सेवा और समर्पण लोगों का पुलिस में फिर से विश्वास बहाल करता है और लोगों का दिल भी जीतता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा के कटरा बाजार से सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 50 साल पहले इस कपल का आपस में झगड़ा हो गया था। तब से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। दंपती अब बूढ़े हो गए हैं।
तीन दिन पहले दोनों अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। इधर, थाना प्रभारी ने दोनों की शिकायतें सुनीं। पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच मनमुटाव का कारण पूछा और फिर जोड़े को साथ रहने का संकल्प लेने के लिए राजी किया। बाद में थाना प्रभारी ने बुजुर्ग दंपती को मिठाई खिलाकर सम्मानपूर्वक घर भिजवाया।
बुजुर्ग शिवनाथ पुत्र राम प्रसाद निवासी लोनियां पूर्व मौजा बनगांव और उनकी पत्नी जानका देवी ने अपनी शिकायत लेकर प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले हमारे बीच किसी बात को लेकर झगड़ा और बहस हुई थी, जिसके चलते हम अलग रह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने दोनों बड़ों की बातों को गंभीरता से सुना और बुजुर्ग दंपती को समझाया।
देखें वीडियो…
प्रभारी निरीक्षक का ऐसा असर हुआ कि बुजुर्ग दंपती ने भी वादा किया कि अब जिंदगी कभी जुदा नहीं होंगे। प्रभारी निरीक्षक के इस व्यवहार की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने मिठाई का ऑर्डर दिया। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए। गोंडा पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि #SPGonda @IPS_SantoshM के निर्देशन में थाना कटरा बाजार ने मानवता की मिसाल पेश की।





































