रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र से बच्चा चुराकर देहरादून में बेचने का मामला सामाने आया है। किडनेपर ने बच्चा चुराने के बाद देहरादून ले जाकर वहां के एक शख्स को 50 हजार रुपए में बेच दिया। घटना 10 दिन पुरानी है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न सिर्फ किडनेपर को ट्रेस किया बल्कि बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर के बूढी माई मंदिर के पास मां के सो रहे तीन साल के बच्चे का अपहरण हो गया था। घटना 9 मार्च की है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। लगभग 10 दिन की मेहनत के बाद पुलिस को इस केस में कामयाबी मिली है।
जीजा की चाहत पूरी करने साले ने रची साजिश
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बच्चे का अपहरण यहां के शातिर बदमाश इरफान ने अपने साथी के साथ मिलकर किया था। इरफान यह पूरा कांड अपने जीजा की चाहत पूरी करने के लिए किया था। उसका जीजा सलीम देहरादून में रहता है और उसे कोई बेटा नहीं था। उसकी तीन बेटियां हैं और डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को अगला बच्चा नहीं करने की सलाह दी थी।
एसपी अग्रवाल ने बताया कि सलीम ने कह रखा था कि जो भी उसे बेटा लाकर देगा उसे वह उसकी कीमत भी देगा। जीजा की इच्छा पूरी करने के लिए इरफान ने बच्चे का किडनेप किया और 50 हजार रुपए लेकर देहरादून में अपने जीजा को दे दिया। बच्चे को किडनेप करने के लिए इरफान ने तेलीबांधा में रहने वाले अपने दोस्त शेर खान का साथ लिया।
कई दिनों तक की रेकी फिर किया अपहरण
इरफान ने बच्चे के लिए कई दिनों तक रायपुर के अलग अलग इलाकों में रेकी की। इस दौरान उसने राजेन्द्र नगर के बुढ़ी माई मंदिर के पास तीन साल के सुभाष को देखा। वह रोज अपनी मां के साथ बाहर ही सोता था। इसके बाद प्लानिंग कर बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून रवाना हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
एसपी अग्रवाल ने बताया जांच के दौरान आरोपी इरफान का सुराग सीसी टीवी फुटेज से मिला। इसके बाद पुलिस ने लगभग 1000 फुटेज खंगाले। इरफान के बारे में पुलिस को पता चला कि वह देहरादून गया है। पुलिस की एक टीम को देहरादून भेजा गया। दो दिन रहकर पुलिस ने पतासाजी की और आखिरकार पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने इरफान व सलीम को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। वहीं मामले में तीसरा आरोपी शेर खान फरार है।