Tirandaj Desk। नेटफ्लिक्स का पासवर्ड फ्री अपने दोस्तों के साथ शेयर करने वाले लोग सावधान हो जाएं। अब सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है जिसकी वजह से यह फ्री सर्विस महंगी हो सकती है। ऐसी खबर है कि अपने घर के बाहर के किसी भी व्यक्ति के साथ भी नेटफ्लिक्स का पासवर्ड मुफ्त में साझा करने पर जल्द ही अतिरिक्त शुल्क लग सकता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद अमेरिकी स्ट्रीमिंग कंपनी जल्द ही एक परीक्षण शुरू करेगी, जिसमें प्रमुख खाताधारक अपने घरों के बाहर स्थित अपने खातों पर उपयोगकर्ताओं के लिए एक अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। कंपनी ने इसकी घोषणा भी कर दी है। अतिरिक्त सदस्यों को एक अलग लॉगिन और पासवर्ड मिलेगा जबकि उन्हें अधिक भुगतान करना होगा, अतिरिक्त उपयोगकर्ता शुल्क पूरी तरह से दूसरे खाते की तुलना में कम होगा।
उपयोगकर्ताओं के पास प्रोफाइल को नए खाते में स्थानांतरित करने की क्षमता भी होगी। वैराइटी के मुताबिक इन फीचर्स को अगले कुछ हफ्तों में रोल आउट कर दिया जाएगा। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने हमेशा एक साथ रहने वाले लोगों के लिए अपने नेटफ्लिक्स खाते को साझा करना आसान बना दिया है, जिसमें हमारी प्रीमियम योजनाओं पर विभिन्न प्रोफाइल और कई धाराएं शामिल हैं। नेटफ्लिक्स को कब और कैसे साझा किया जा सकता है, इस बारे में भी उन्होंने कुछ भ्रम पैदा किया है।
कंपनी ने कहा कि घर के बाहर खातों के इस अनुचित साझाकरण ने हमारे सदस्यों के लिए नए टीवी और फिल्मों में निवेश करने की नेटफ्लिक्स की क्षमता को प्रभावित किया है। नेटफ्लिक्स ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में इस नीति को लागू करने में हमने ढिलाई बरती थी, लेकिन अब नए नियमों और शर्तों में पासवर्ड साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।