Tech & Wheel Desk। सैमसंग ने हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी Galaxy S22 लॉन्च किया है। यह 73 हजार रुपए से लेकर एक लाख 19 हजार रुपए में बाजार में मिल रहा है। मगर यदि आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा पहले इस रिपोर्ट को पढ़ लें।
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्लो होने की दिक्कत आ रही है। फोन को Exynoss 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन के स्लो होने की मुख्य वजह गेम ऑप्टिमाइजेशन सर्विस (GOS) है, जो सीपीयू और जीपीयू के परफॉर्मेंस को स्लो कर रही है।
गैलेक्सी S22+ और S22 के स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में 6.1 इंज और S22+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ फ्रंट में 10 मेगापिक्सल कैमरा, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और दूसरा 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा। दोनों फोन में 3700 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो इस प्राइज रेंज के हिसाब से थोड़ी कम ठीक है।
गैलेक्सी S22 की कीमत
गैलेक्सी S22 अल्ट्री (12/512GB) वैरिएंट दो कलर ऑप्शन बरगंडी और फैंटम ब्लैक में आ रहा है, जिसकी कीमत 118,999 रुपए है। वहीं, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (12/256GB) वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन बरगंडी, फैंटम व्हाइट और फैंटम ब्लैक में आ रहा है, जिसकी कीमत 109,999 रुपए है। गैलेक्सी S22+ (8/256GB) वैरिएंट 88,999 रुपए, गैलेक्सी S22+ (8/128GB) वैरिएंट 84,999 रुपए में तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, फैंटम व्हाइट और फैंटम ब्लैक में आएगा। गैलेक्सी S22 (8/256GB) – 76,999 रुपए, गैलेक्सी S22 (8/128GB) – 72,999 रुपए में मिलेगा।