तीरंदाज डेस्क । भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के 184 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 17 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (74*) ने सबसे अधिक रन बनाए।
सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने लहिरु कुमारा के तीसरे ओवर में आक्रामक रूप दिखाते हुए तीन छक्के और एक चौका समेत कुल 23 रन बटोरे। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर सैमसन ने जोरदार शॉट खेला लेकिन स्लिप में बिनुरा फर्नांडो के हाथों कैच आउट हुए। सैमसन ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 39 रन बनाए।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 183/5 का स्कोर बनाया था। ओपनर पाथुम निसंका (75) टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
टी-20I में लगातार 11वीं जीत
टी-20 इंटरनेशनल में यह भारत की लगातार 11वीं जीत है। अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 1 जीत है। अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हैं। भारत ने घरेलू जमीन पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (1) को दुष्मंता चमीरा ने बोल्ड कर दिया।
इसके बाद ईशान किशन 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 84 रन जोड़कर पारी को संभाल लिया। सैमसन 25 गेंदों पर 39 रन बनाकर बिनुरा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अय्यर और रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर नाबाद 58 रन जोड़कर भारत को मुकाबला जीता दिया।