तीरंदाज डेस्क। कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच रविवार को एक युवक हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या हुई है वह बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। उसने कुछ दिन पहले हिजाब के खिलाफ फेसबुक एक एक पोस्ट किया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात 9 बजे के बाद की बताई जा रही है। कर्नाटक के शिवमोगा निवासी 26 वर्षीय बजरंग दल हर्षा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। हर्षा ने भगवा शॉल का समर्थन करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था।
हत्या के बाद जिले में बढ़ा तनाव
बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या के अपने साथी की हत्या से काफी आक्रोशित हैं, जिसके कारण शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता रात में ही अस्पताल पहुंच गए और विरोध जताने लगे। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।
हिजाब विवाद के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय है बजरंग दल
बता दें जब से कर्नाटक में हिजाब विवाद शुरू हुआ तब से सबसे ज्यादा सक्रियता बजरंग दल में देखी गई। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को इसी जोड़कर देखा जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है वे जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आज भी है हाईकोर्ट में सुनवाई
इधर हाईकोर्ट के हिजाब के मामले में लगी याचिकाओं पर लगातार सुनवाई हो रही है। पिछले सप्ताह भी इस मामले को लेकर सुनवाई चलती रही। पक्ष व विपक्ष अपने अपने दावे पेश करत रहे। अब तक हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतिम फैसला नहीं है। वहीं सोमवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होनी है।