तीरंदाज डेस्क। जयपुर-मुंबई हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से चोरों के एक गैंग ने एक करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल पार कर दिए। बताया जा रहा है कि यह 5जी फोन थे, जो अभी बाजार में लॉन्च भी नहीं हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद अलवर जिले की मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान पुलिस ने साजिद उर्फ काला निवासी डूडोली हरियाणा, अनीश और जब्बार निवासी जयपुर के रूप में की है।
पुलिस ने उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 227 नए एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन देसी कट्टे और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित इन्हें सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे। मामले में एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया की बदमाशों ने ये मोबाइल जयपुर-मुंबई हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से लूटे थे। वे बहुत शातिक किस्म के अपराधी हैं।
पुलिस उनके गैंग के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने और पूर्व में की गई वारदातों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। एसपी ने बताया कि मालाखेड़ा थाना पुलिस को मंगलवार रात को इस गैंग के लोगों के आने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने हल्दीना चौराहे पर देर रात वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान अलवर की तरफ से पुलिस को एक कार आती हुई नजर आई। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोकने का इशारा किया, तो कार चालक गाड़ी को बैक करके वापस ले जाने लगा। इस पर पुलिस ने उसको घेर लिया।
कार में तीन लोग बैठे हुए थे। कार की तलाशी में पुलिस को उसमें विभिन्न कंपनियों के 227 5G मोबाइल, 3 देसी कट्टे और 12 जिंदा कारतूस मिले। गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया है कि मोबाइल चोरी की घटना में उनके तीन अन्य साथी मोहम्मद, आसीफ और अब्बास भी शामिल थे। पुलिस इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।