RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हवाई मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी का एक और मामला सामने आया है। रायपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी नागरिक को कोकीन के साथ दबोच लिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की आशंका और गहरा गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर DRI की टीम ने एक नाइजीरियन युवक को 270 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट के भीतर संदेह के आधार पर DRI अधिकारियों ने उसे रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान युवक के पास से कोकीन बरामद की गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है। कोकीन की बरामदगी के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए DRI कार्यालय ले जाया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। साथ ही आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ने करीब 6 महीने पहले इंटरनेशनल ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। टिकरापारा पुलिस और ACCU की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों के पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई थी। उस कार्रवाई में तत्कालीन SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महीनों की निगरानी, बैंक ट्रेसिंग और टेक्निकल सर्विलांस के बाद कमल विहार इलाके में छापा मारा था। वहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वनी चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया था। मौके से हेरोइन, मोबाइल फोन, कार, ड्रग पैकेजिंग सामग्री और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए थे।




































