BAIKUNTHPUR NEWS. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील डांस के मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब इस कड़ी में कोरिया जिले के बैकुंठपुर से अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। यहाँ कोरबा से नाचा मंडली बुलाकर अश्लील डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डांसर पर रोजगार सहायक जमकर नोट उड़ा रहे हैं। इस पूरे अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बैकुंठपुर के सोनहत ब्लॉक के पोड़ी इलाके का है। यहां आयोजित कार्यक्रम में कोरबा से नाचा मंडली बुलाई गई थी। नाचा कार्यक्रम देखते ही देखते अश्लील हो गया। मंच पर अश्लील गानों पर युवती जमकर डांस कर रही थी। इसी दौरान मस्ती में चूर होकर रोजगार सहायक जमकर डांसर पर नोट उड़ा रहे थे। वीडियो में रोजगार सहायक के पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति महिला की तरफ धक्का देकर नाचने को कह रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गरियाबंद, सूरजपुर से सामने आए थे मामले
आपको बता दें कि इससे पहले गरियाबंद से अश्लील डांस का मामला सामने आया था, जहां गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसर बुलाई गई, जिसने अश्लील अंदाज में नृत्य किया। इस कार्यक्रम में मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम कार्यक्रम देखने पहुंचे थे और आयोजकों ने उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी थी। इस पूरे मामले के वीडियो के सामने आने पर हड़कंप मच गया था। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है।

वन विभाग के रेस्ट हाउस में भी हुआ था डांस
गरियाबंद का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि इसके बाद सूरजपुर से भी अश्लील डांस का वीडियो सामने आया। सूरजपुर में वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस कराया गया। महिलाएं अर्धनग्न होकर अश्लील तरीके से डांस करती नजर आ रही थीं। इस मामले में भी 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।




































