RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णादास को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, सलाहकार पद का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही आर. कृष्णादास को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष वेतन, भत्ते एवं अन्य शासकीय सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

मीडिया सलाहकार के रूप में आर. कृष्णादास मुख्यमंत्री को मीडिया प्रबंधन, संचार रणनीति एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श देंगे। वे लंबे समय तक राष्ट्रीय प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ में छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें व्यापक अनुभव प्राप्त है।

उनकी नियुक्ति को राज्य सरकार के मीडिया समन्वय और संचार व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।




































