JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। कालीपुर इलाके के एक तालाब में स्कॉर्पियो वाहन गिर जाने से तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई, जबकि पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कांच तोड़कर चार अन्य युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सभी युवक रात में क्रिकेट खेलकर कालीपुर से जगदलपुर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरा। गाड़ी के तालाब में गिरते ही आसपास सन्नाटा छा गया।

कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर तालाब में डूबते वाहन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जवानों ने बिना देर किए रेस्क्यू शुरू किया। जवानों ने स्कॉर्पियो के शीशे तोड़कर चार युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन युवक पानी में डूब चुके थे। हादसे में घायल चारों युवकों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मृतक सभी युवक जगदलपुर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। ASP महेश्वर नाग ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। तालाब जगदलपुर के आउटर इलाके में स्थित है और हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




































