RAIPUR NEWS. क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टिकट बिक्री आज गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकट बिक्री की जिम्मेदारी Ticketgenie को सौंपी है। दर्शक टिकट Ticketgenie की वेबसाइट ticketgenie.in या उसके मोबाइल ऐप के जरिए खरीद सकेंगे। टिकट एक ही फेज में जारी किए जाएंगे। एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही बुक कर सकेगा।

आयोजकों ने साफ किया है कि इससे ज्यादा टिकट एक अकाउंट से नहीं खरीदे जा सकेंगे। आयोजकों के अनुसार, जनरल टिकट की कीमत 800 रुपए से शुरू होगी, जबकि सबसे महंगी टिकट 25 हजार रुपए की रहेगी। टिकट दरें पिछले वनडे मुकाबले के आसपास ही रखी गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंच सकें।

मैच के दौरान दर्शकों के लिए स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों के रेट भी तय कर दिए गए हैं। 100 ग्राम समोसा 50 रुपए, सैंडविच 60, बर्गर 80 रुपए में मिलेगा। पॉपकॉर्न कोन 60, पॉपकॉर्न टब 100 रुपए का रहेगा। इसके अलावा स्टीम वेज मोमो 150, स्टीम चिकन मोमो 200, फ्राइड वेज मोमो 200, फ्राइड चिकन मोमो 250 और पिज्जा 250 रुपए में मिलेगा। आइसक्रीम और वेफर्स एमआरपी पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी
CSCS ने बताया कि मैच को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो, इसके लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, जबकि क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। स्टेडियम के 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है।
फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री नहीं
संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे टिकट और मैच से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक माध्यमों पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें।




































