मुंबई। यह खुशी और उपलब्धि की बात है कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में भारत की ओर से राइटिंग विद फायर ने 94वें एकेडमी अवॉर्डिस में अपनी जगह बना ली है।
दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के इस साल के नॉमिनेशन का एलान कर दिया गया है। इस साल कई बड़ी फिल्में इस अवॉर्ड में अपनी जीत की दावेदारी पेश करने वाली हैं। ऐसे में भारतीय दर्शक को भी इस साल ऑस्कर अवार्ड से काफी उम्मीदें हैं।
इस साल भारत से भी कुछ फिल्मों ने ऑस्कर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थीं। इस साल ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से चुनी गई सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मराक्कर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।
हालांकि, एक अन्य डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में भारत की ओर से राइटिंग विद फायर ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना कर सभी को हैरान कर दिया है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है दर्शक इससे ऑफिशियल यूट्यूब और एबीसी पर देख सकते हैं।
“राइटिंग विद फायर” थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र खबर लहरिया के उदय का वर्णन करती है। “राइटिंग विद फायर” में मुख्य रिपोर्टर मीरा के नेतृत्व वाले दलित महिलाओं के महत्वाकांक्षी समूह की कहानी को दर्शाता है जो प्रासंगिक बने रहने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम पर स्विच करती हैं।
कहानी के अनुसार स्मार्टफोन और उन्हें परिभाषित करने वाले साहस और दृढ़ विश्वास के साथ, खबर लहरिया के पत्रकार अपने क्षेत्र में अन्याय की जांच और दस्तावेजीकरण करते हैं। वे स्थानीय पुलिस बल की अक्षमता पर सवाल उठाते हैं, जाति और लिंग हिंसा की शिकार लोगों की सुनते हैं और उनके साथ खड़े होते हैं। धमकी का सामना करते हैं और अपने समाज के मानदंडों को चुनौती देते हैं जो उनकी यात्रा में अन्याय को कायम रखते हैं।
इस साल ऑस्कर अवार्ड के लिए चुनी गई एक्ट्रेसेस की बात करें तो इसमें जेसिका चैस्टन, ओलिविया कोलमैन, निकोल किडमैन, पेनेलोप क्रूज, क्रिस्टिन स्टीवर्टर्ट का नाम शामिल है। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट की बात करें तो इसमें स्टीवन स्पिलबर्ग, जेन कैम्पियन, पॉल थॉमस एंडरसन जैसे निर्देशक का नाम चुना गया है। जबकि बेस्ट पिक्चर में डून, कोडा, डोंट लूक अप, द पावर ऑफ गॉड, वेस्ट साइड स्टोरी, नाईटमेयर एले, किंग रिचर्ड जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं।
(TNS)