DURG NEWS. शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक शाला पोटियाकला (वार्ड क्रमांक 53 एवं 54) द्वारा संयुक्त रूप से आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के साथ ही गत अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

दुर्ग नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सूरजमल कांकरिया एवं भागचंद जैन ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन स्वरूप स्टेशनरी सामग्री वितरित कर पुरस्कृत किया। कक्षा 6वीं में प्रथम पूर्णिमा साहू, द्वितीय जयदीप देवांगन एवं तृतीय चिराग सेन, कक्षा 7वीं में प्रथम अनन्या साहू, द्वितीय नेहा पटेल एवं तृतीय जाह्नवी पटेल तथा कक्षा 8वीं में प्रथम भूमिका देवांगन, द्वितीय भूमिका पटेल एवं तृतीय डिम्पल पटेल ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पोषण साहू, पार्षद हिरौंदी चन्दानियाँ, शाला पालक समिति अध्यक्ष मनीषा साहू सहित समिति के सदस्य, प्रधानाध्यापिकाएं, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाजसेवियों द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा मध्यान्ह भोजन के लिए थालियों की ट्राली शाला प्रबंधन समिति को भेंट की गई। उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।




































