SURAJPUR NEWS. मानपुर इलाके में खनिज विभाग की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जीरा गिट्टी लोड ट्रैक्टर में वैध दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग और भाजपा पार्षद के बीच हुई तीखी नोकझोंक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि मानपुर इलाके में अवैध रूप से जीरा गिट्टी ले जा रहे एक ट्रैक्टर लाया जा रहा है। जिसके लिए खनिज विभाग की टीम मौके पहुंची थी। जहां से गिट्टी लोड ट्रैक्टर को पकड़ा जिसके पास न तो रॉयल्टी पर्ची थी और न ही कोई वैध परिवहन दस्तावेज़। खनिज विभाग ट्रैक्टर को थाने लाने की कार्रवाई कर ही रहा था कि इस दौरान वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा पार्षद राजेश साहू मौके पर पहुंच गए।

आरोप है कि पार्षद ने खनिज अधिकारी से कार्रवाई न करने को लेकर बहस की और कई घंटों तक दबाव बनाया। जब अधिकारी नहीं माने, तो पार्षद ने विधायक और जिला अध्यक्ष से फोन पर बात कराने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें सब कुछ साफ देखा जा सकता है।

खनिज विभाग का कहना है कि जिस ट्रैक्टर को ज़ब्त किया गया है, उस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद नियमों के तहत कार्रवाई की गई। आरोप यह भी हैं कि पार्षद ने कार्रवाई को लेकर खनिज अधिकारी पर सरकार को बदनाम करने जैसे आरोप लगाए और कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया। हालांकि खनिज विभाग ने किसी दबाव में आए बिना अपनी कार्रवाई जारी रखी। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ कार्रवाई होती है।




































