RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कचना इलाके में एक डेरी में काम करने वाले दो नौकरो में शराब पीने के बाद विवाद के बाद आरोपी सन्नी साहू ने दुर्गेश धृतलहरे को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23-24 की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे साहू दूध डेयरी कचना के संचालक ने थाने पहुंचकर जानकारी दी कि उनकी डेयरी में काम करने वाले उसके दोनों लड़के सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे डेयरी में नहीं हैं एवं डेयरी के कमरे में जहां दोनों रहते थे वहां फर्श पर खून पड़ा है।

मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने डेरी में ही लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों वर्कर आपस में लड़ते दिखाई दिये और लड़ाई के दौरान दुर्गेश धृतलहरे बेहोश हो गया जिसे सन्नी साहू ऑटो में लेकर निकलता दिखाई दिया। रात में ही पुलिस ने काफी पता तलाश करने पर सन्नी साहू मेकाहारा में मिला।
पूछताछ में पुलिस को सन्नी ने बताया कि दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ है जिसमें लड़ाई के दौरान रॉड और डेरी में ही रखे चाकू से दुर्गेश के गले और गाल में मारने से चोट आई है। जिसके बाद डेरी के ही ई-रिक्शे से आरोपी मेकाहारा ले जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही ई-रिक्शा खराब हो गया जिसके बाद एम्बूलेंस बुलवाकर मेकाहारा ले आया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने दुर्गेश धृतलहरे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि खम्हारडीह इलाके का ही निवासी है और डेरी का दूध बांटने का काम करता है। वहीं मृतक दुर्गेश धृतलहरे परसवानी खरोरा का निवासी है जो डेरी में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, दोनों डेयरी में ही रहते थे। देर शाम को दोनों डेरी के ई-रिक्शा से शराब भट्टी गये थे जहां उनके ई-रिक्शा से ट्रैफिक जाम होने की बात पर दोनो के बीच बहस हुई थी।

जिसके बाद देर रात डेरी में ही शराब पीने के दौरान इसी पुरानी बात पर बहस हुई जो बाद में एक खूनी वारदात में बदल गई और पूरी खूनी वारदात डेरी में ही लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उनका ई-रिक्शा जब्त कर लिया है और आरोपी सन्नी साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
































