BHATAGAON NEWS. वचन दूध कंपनी द्वारा गायों की खराब हालत को दिखाते हुए खुला दूध को हानिकारक बताते हुए एक पोस्टर जारी कर वितरित किया गया था। इसे लेकर सर्व यादव समाज में गुस्सा फैल गया है। यादव समाज ने वचन कंपनी के विरोध में रैली निकाली और कंपनी को दूध न बेचने की बात कही है। इसे लेकर यादव समाज के लोगों ने भाटापारा एसडीएम को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।

यादव समाज का आरोप है कि सरदा डेयरी अंतर्गत प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड वचन दूध के द्वारा गायों की खराब हालत को दिखाते हुए पोस्टर जारी किया गया था। इसके साथ ही प्राकृतिक दूध को क्वालिटीहीन बताया गया। इसके साथ ही स्लोगन दिया कि- “खुला दूध है हानिकारक – इससे बचने पैक्ड दूध का करे सेवन”।

इस पोस्टर और स्लोगन को देखकर गौ पालन करने वाला सर्व यादव समाज भड़क उठा। इतना ही नहीं इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली। सर्व यादव समाज ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा लाखों लीटर दूध वचन कंपनी को बेचा जाता है। इसके साथ ही समाज ये यह मांग की है कि वचन दूध कंपनी सार्वजनिक एवं मीडिया के समक्ष माफ़ी मांगे नहीं तो यादव समाज के द्वारा कंपनी को दूध नहीं बेचने दिया जाएगा। इस बात की चेतावनी भी दी गई है।

बता दें कि नाराज सर्व यादव समाज के लोगों के द्वारा भाटापारा अंतर्गत सर्व यादव समाज के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांहड़ा देव स्थल बाल मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।



































