JOB NEWS. 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) 2025 में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया समेत कई रिफाइनरी में 350 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर कुल 394 रिक्तियों की जानकारी दी है।

जारी नोटिफिकेशन अनुसार, आईओसीएल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी योग्य हैं और इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 09 जनवरी 2026 रात 11.55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इंडियन ऑयल की गुवाहाटी (असम), बरौनी (बिहार), वडोदरा (गुजरात), हल्दिया (पश्चिम बंगाल), मथुरा (उत्तर प्रदेश), पानीपत (हरियाणा), डिगबोई (असम), बोंगाईगांव (असम) और पारादीप (ओडिशा) में अपनी रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल यूनिट्स में खाली पदों को भरा जाएगा। यहां नौकरी पाने वालों को अलग-अलग पदों पर 25,000 रुपये से 1,05,000 रुपये तक बैसिक सैलरी मिलती है।

इन पदों के लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन) केमिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ केमिकल टेक्नोलॉजी (फर्टिलाइजर)/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी/ रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान) जिसमें सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित पदों के लिए SC/ST उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक हों।

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (P&U) मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल (प्रोडक्शन) इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) या मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) के साथ बॉयलर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट (BCC) सेकंड क्लास या अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत बॉयलर अटेंडेंट में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) जिसमें रिफाइनरी यूनिट के राज्य के सक्षम बॉयलर अथॉरिटी द्वारा सेकंड-क्लास बॉयलर अटेंडेंट कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट के बराबर होने का उचित एंडोर्समेंट हो, जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (P&U-O&M) मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित पदों के लिए SC/ST उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इलेक्ट्रिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV (इलेक्ट्रिकल) मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (मैकेनिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल) मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल (प्रोडक्शन) इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट-IV (इंस्ट्रूमेंटेशन) मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट B.Sc. (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)। जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर कम से कम 50% मार्क्स। SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित/PwBD पदों के लिए कम से कम 45% मार्क्स।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (फायर एंड सेफ्टी) इंटरमीडिएट (10+2) पास, साथ में NFSC-नागपुर या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सब-ऑफिसर्स कोर्स और वैलिड हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस।
ऐसे करें आवेदन
IOCL की ऑफिशियल वेबसाइ iocl.com पर जाएं।
होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Requirement of Non-Executive Personnel in Refineries Division -2025′ लिंक पर क्लिक करें।
यहां ‘Click here to Apply Online’ लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले ‘Click here for New Registration’ पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।
आगे के लिए कंफर्मेशन पेज सेव करें और प्रिंटआउट ले लें।






























