RAIPUR NEWS. आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कसावट को मजबूत करने के मकसद से छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस महकमे में एक साथ बड़ा फेरबदल किया है। 22 दिसंबर को देर रात जारी तबादला आदेश में 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और 60 उप पुलिस अधीक्षक (DSP) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस व्यापक प्रशासनिक सर्जरी का सबसे ज्यादा असर रायपुर और बस्तर रेंज में देखने को मिला है, जहां कई अहम पदों पर नए चेहरे तैनात किए गए हैं।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सीनियर एएसपी ओपी शर्मा को माना बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था को नया स्वरूप देते हुए एएसपी आकाश मरकाम और राहुल देव शर्मा की पोस्टिंग की गई है। वहीं, रायपुर से एएसपी कीर्तन राठौर, अनुराग झा, ममता देवांगन के साथ डीएसपी गुरजीत सिंह, केसरी नायक, राजेश देवांगन और करण उइके को हटाया गया है।

बस्तर रेंज में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मजबूती और फील्ड ऑपरेशन को धार देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसी बीच तबादला सूची में एक रिटायर्ड डीएसपी का नाम शामिल होने की चर्चा भी महकमे में रही, जिस पर अधिकारियों ने तकनीकी त्रुटि की संभावना जताई है।

नए एएसपी पदस्थापना
आकाश मरकाम – ग्रामीण रायपुर
कीर्तन राठौर – राजनांदगांव
अनिल सोनी – रायगढ़
राजेंद्र जायसवाल – जीपीएम
मधुलिका सिंह – बिलासपुर ग्रामीण
हरीश यादव – बेमेतरा
राकेश पाटनवार – जशपुर
सुरेशा चौबे – कोरिया
योगेश देवांगन – सूरजपुर
राहुल देव शर्मा – रायपुर
ओमप्रकाश चंदेल – कोरबा बटालियन
अभिषेक महेश्वरी – नारायणपुर बटालियन
अमृता सोरी, गोपी मेश्राम – डायल-112

60 डीएसपी भी बदले गए
डीएसपी स्तर पर भी व्यापक बदलाव किया गया है। रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, दुर्ग, अंबिकापुर, बेमेतरा, सक्ती, नवा रायपुर और पुलिस मुख्यालय सहित कई जिलों और यूनिट्स में नई तैनाती की गई है। ट्रैफिक, पुलिस लाइन, विशेष शाखा और फील्ड पोस्टिंग में संतुलन बनाते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।


































