JOB NEWS. अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इंटरव्यू के डर से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आई है। मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी ने 4009 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि ज्यादातर पदों पर इंटरव्यू नहीं होगा, चयन लिखित परीक्षा, मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से लगभग 1200 रुपए शुल्क लिया जा सकता है, जबकि ओबीसी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क करीब 600 रुपए रखा गया है।

इस भर्ती अभियान में अलग-अलग योग्यता और तकनीकी पृष्ठभूमि वाले युवाओं के लिए मौके दिए गए हैं। इनमें असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल), जूनियर इंजीनियर, लाइन अटेंडेंट / लाइनमैन (सबसे ज्यादा पद), टेस्टिंग असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, मैनेजर, कानून सहायक शामिल हैं। इससे आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग पास युवाओं को बराबर अवसर मिलेगा।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना नोटिफिकेशन में दी गई तारीख के अनुसार की जाएगी। इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को पद के हिसाब से अच्छा वेतन मिलेगा शुरुआती पदों पर सैलरी करीब 18000 रुपए प्रति माह से शुरू होगी और बड़े पदों पर 42700 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा, जिससे कुल कमाई और बेहतर हो जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा, जिसे कंप्यूटर आधारित टेस्ट कहा जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे और फिर मेडिकल जांच होगी ज्यादातर पदों पर किसी तरह का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया आसान और पारदर्शी रहेगी।

ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाएं।
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।































