SURAJPUR NEWS. सूरजपुर के झिलमिली थाना इलाके के भास्करपारा कोल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में कोल ट्रांसपोर्टर और भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

कोल ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग जबरन उसके ऑफिस में घुस आए और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट के साथ ही अवैध वसूली का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी ट्रांसपोर्टर पर आरोप लगाते हुए झिलमिली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर झिलमिली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पुराने आपराधिक भी खंगाल रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।



































