NEW DELHI NEWS. भारत–श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे 2026 टी20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों का पहला बड़ा संकेत दे दिया है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि इस बार चयन का फोकस अनुभव, ऑलराउंड विकल्प और उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में असरदार गेंदबाजी पर रहेगा। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच माने जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि नेतृत्व समूह में अक्षर पटेल को अहम जिम्मेदारी दी गई है। चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। हालिया घरेलू प्रदर्शन के आधार पर ईशान किशन को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

वहीं रिंकू सिंह को एक बार फिर फिनिशर की भूमिका के लिए भरोसा दिया गया है। इसके उलट जितेश शर्मा को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई ने टीम संयोजन में संतुलन पर खास ध्यान दिया है। भारत और श्रीलंका की पिचों को देखते हुए टीम में स्पिन और तेज गेंदबाजी का मिश्रण रखा गया है, ताकि हर तरह की परिस्थितियों में विकल्प मौजूद रहें।

चयनकर्ताओं ने 4 विशेषज्ञ बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। इससे साफ है कि टीम प्रबंधन मैच के दौरान फ्लेक्सिबिलिटी और गहराई पर जोर दे रहा है। टीम इंडिया के इस चयन से साफ संकेत है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत आक्रामक बल्लेबाजी के साथ गहरी गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्पों के दम पर खिताब की चुनौती पेश करना चाहता है।

ये है भारत की 15 सदस्यीय टीम
बल्लेबाज (4): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
विकेटकीपर (2): संजू सैमसन, ईशान किशन
ऑलराउंडर (4): शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
गेंदबाज (5): जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
लीग स्टेज में भारत का शेड्यूल
7 फरवरी: भारत vs यूएसए
12 फरवरी: भारत vs नामीबिया
15 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान
18 फरवरी: भारत vs नीदरलैंड्स
2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान शामिल हैं। लीग मुकाबले भारत और श्रीलंका के विभिन्न वेन्यू पर खेले जाएंगे।


































