SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में राईस मिल में दिवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत के मामले में बवाल शुरू हो गया है।एक मृतक के परिजन शव रख प्रदर्शन कर रहे हैं। उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। राइस मिल संचालक ने मृतक के परिजन को 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। घायल को 50 हजार का मुआवजा दिया है।

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नयनपुर इलाके में स्थित मित्तल राइस मिल में आज सुबह लगभग 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। मिल के अंदर काम के दौरान अचानक एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है। मृतकों के नाम वेद सिंह, बोल सिंह, विफल बताया जा रहा है, जबकी सुरेंद्र घायल है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद यदि लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, राइस मिल संचालक इस घटना को एक हादसा बता रहे हैं, साथ ही राइस मिल प्रबंधन की ओर से मृत मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायल मजदूर को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, वे मिल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जांच जारी है…।



































