JAGDALPUR NEWS.बस्तर ओलंपिक के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश से नक्सलवाद का अंत निश्चित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली भी खेलों में भाग ले रहे हैं, जो विकास और शांति की दिशा में एक बड़ा संकेत है।


गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और बस्तर को एक विकसित संभाग के रूप में तैयार किया जाएगा।
अमित शाह ने इस दौरान बस्तर को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2030 तक बस्तर देश का सबसे आदिवासी विकसित जिला होगा। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगले पांच वर्षों में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग बनाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि, वनोपज की प्रोसेस के लिए यूनिट लगाया जाएगा। नक्सलवाद से वापस आए लोगों के लिए सुंदर पुनर्वास होगा। बस्तर में नक्सली नाग बन कर बैठे थे। 31 मार्च 2026 को इस देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। मैं बचे हुए नक्सलियों से अपील करता हूं कि, आप वापस आइए और अच्छे से जीवन जिएं। आने वाले कामनवेल्थ में बस्तर के खिलाड़ी खेलेगा। खेलो इंडिया ट्राइबल के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है। बस्तर में अब भय नहीं है और विकास का पर्याय बन रहा है। बस्तर में भारतमाता की जय गूंज रहा है।
सीएम साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन पर की बातचीत
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह पौने दो घंटे मेफेयर में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके बाद वो हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे। 10 मिनट तक वे हनुमान मंदिर में रहे। इसके बाद वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना हो गए।


































